तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाएं करेंगी अंतिम फैसला, भाजपा जाएगी सुप्रीम कोर्ट

प्रदेश की मुस्लिमलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो वह तीन तलाक मुद्दे पर प्रदेश की मुस्लिम महिलाओं से राय लेगी और उसके अनुसार सर्वोच्च न्यायालय जाएगी।

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी करते हुए शाह ने कहा, “अगर हम सत्ता में आए, तो भाजपा उत्तर प्रदेश में तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं की राय जानेगी। यह मुद्दा सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है।”

यह भी पढ़ें :- फूटा कार्यकर्ताओं का गुस्सा, यूपी में 150 सीटों पर भाजपा को ढूंढे नहीं मिल रहे कैंडीडेट!

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। 11 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा, जबकि अंतिम चरण का मतदान आठ मार्च को होगा।

यह भी पढ़ें :- वीडियो : सामने आए चुनावी महासमर के ‘गोपाल’, बोले- जनता को बेवकूफ बनाउंगा, पैसा कमाऊंगा

शाह ने कहा, “और इस राय के आधार पर राज्य की भाजपा सरकार सर्वोच्च न्यायालय का रुख करेगी।”

LIVE TV