प्रदर्शनकारियों को रोड से हटाने के लिए यूपी पुलिस का अनोखा तरीका, बजाया गया देश भक्ति का गीत

REPORT:-JAVED/GHAZIABAD

गाजियाबाद में प्रदर्शनकारियों को रोड से हटाने के लिए यूपी पुलिस का संगीतमय चेहरा सामने आया है। यूपी पुलिस देश भक्ति का गीत गाती है। मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है।

जहां पर सीओ राजकुमार कुमार पांडे और लोनी के उप जिलाधिकारी प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से हटाने का मैसेज दे रहे थे।

देशभक्ति गीत

इस दौरान सीओ राजकुमार पांडे ने देश भक्ति का गीत गया और प्रदर्शनकारियों से  गीत के बोल सुना कर यह कहलवा लिया कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना।

मौके पर उनका साथ उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम ने भी दिया। इस संगीतमय तरीके से प्रदर्शनकारियों को समझाने के दौरान यह भी मैसेज दे दिया गया कि इस्लाम किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता। इस दौरान वीडियो भी बनाया गया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

यूपी के लखीमपुर में अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर, ईलाज के दौरान मौत

यूपी पुलिस के यह अधिकारी किस तरह से देश भक्ति का गीत गाते हैं और कैसे देशभक्ति के गीत के बोल प्रदर्शनकारियों तक पहुंचा कर उन्हें सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा कहने पर मजबूर कर देते हैं।यह देखिए,यह तस्वीर पुलिस का एक सकारात्मक चेहरा पेश करती है।

 

LIVE TV