प्रतिबन्धित पॉलीथिन रोकने को SDM और पूर्ती विभाग ने की छापेमारी

रिपोर्ट: संजय पुंडीर/हरिद्वार 

चार धाम यात्रा के सीजन के चलते जिला प्रशासन और पूर्ति विभाग भी सतर्क हो गया है। हरिद्वार के जिला अधिकारी के निर्देश पर आज चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे बड़े पैमाने पर रसोई गैस की चोरी और प्रतिबन्धित पॉलीथिन पकड़ में आई।

छापेमारी

हरिद्वार के सिडकुल और बहादराबाद समेत कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कई दुकानों,ढाबों और होटलों पर रसोई गैस के घरेलू सिलेंडर व्यवसाय के तौर पर इस्तेमाल किये जा रहे थे। नियमों को ताक पर रखकर घरेलू रसोई गैस सिलेंडरोंका धड़ल्ले से कमर्शियल तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।

आज से बढ़ जायेगी आतंकी मसूद की परेशानी, चीन वापस लेगा वीटो

एसडीएम कुसुम चौहान ने बताया कि घरेलू सिलेंडरों को व्यवयसायिक तौर पर इस्तेमाल करने की हमें लगातार शिकायत मिल थी।जिसके चलते आज यह छापेमारी की कार्यवाही की गई है।

फिलहाल 15 घरेलू सिलेंडर और 5 किलोग्राम पॉलीथिन को जब्त किया गया है। और एक ढाबे से 5 हजार का जुर्माना भी वसूला गया है। छापेमारी की कार्यवाही यह कार्यवाही अभी आगे भी जारी रहेगी।

LIVE TV