प्रतापगढ़ में राजा भैया के दोनों बेटों ने संभाला मोर्चा, पिता के लिए तैयार किया चुनावी माहौल

अभिनव त्रिपाठी

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह से बन गया है। पार्टी प्रत्याशी हर कोई अपन दम खम लगाने में जुटा हुआ है। ऐसे में उत्तर प्रदेश का एक ऐसा सियासी चेहरा जो हमेशा चर्चित रहता है जिसका प्रतापगढ़ की राजनीति में अलग ही रोल रहता है ऐसे जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैय्या के युवराजों ने अपने पिता के लिए चुनावी माहौल और रणनीति बनाने में जुट गए है।

अगर हम बात प्रतापगढ़ की करें तो इन दिनों राजा भैया के दोनों बेटे चर्चा का विषय बने हुए है। आपको बता दें दोनों बेटे शिवराज सिंह व बृजराज सिंह जनसत्ता दल पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करने के साथ-साथ नेताओं को दिशा निर्देश भी दे रहे है। कुंडा विधानसभा में जाकर अपने पिता के समर्थन के लिए वोट मांग रहे है। सियासी पैतरा सीखने के लिए अक्सर अपने पिता राजा भैया के साथ सियासी मैदान में जाते हुए भी देखे गए है।

आपको बता दें की राजा भैया के दोनों बेटे ग्वालियर के द सिंधिया स्कूल में इंटर के छात्र है। इनकी उम्र महज 18 साल की है। कोरोना वायरस के चलते अभी इनके स्कूल बंद है। जिसकी वजह से ये कुंडा में स्थित बेती महल में रह रहे है। यहां रहकर ये दोनों भाई सियासी पाठ पढ़ रहे है। इसके अतरिक्त ये दोनों भी जहां पर प्रचार करने जाते है तो वहाँ पर मौजद समर्थक इनका जोरदार तरीके से स्वागत भी करते है। आपको बता दे की कुंडा विधानसभा से राजा भैया लगातार छह बार विधायक चुने गए है। इस बार भी कुंडा सीट से ये विधानसभा प्रत्याशी है।

LIVE TV