प्रणब मुखर्जी की हालत स्थित, अभिजीत बोले- भारत की मीडिया बन चुका फेक न्यूज का कारखाना

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबियत में सुधार जारी है। भले ही वह कोमा में हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने प्रणब मुखर्जी की सेहत को लेकर जानकारी साझा की। अस्पताल की ओर से कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति की हालत में आज सुबह से कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह फिलहाल अचैतन्य अवस्था में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

गौरतलब है कि गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें वायरल हो रही थीं। जिसके बाद इन अफवाहों का खंडन खुद उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी और बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की ओर से किया गया। अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर बताया कि प्रणब मुखर्जी की सेहत में सुधार है और फेक न्यूज नहीं फैलाने को कहा। इसी के साथ उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया पर प्रतिष्ठित पत्रकारों द्वारा प्रसारित और फर्जी खबरें यह स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं कि भारत की मीडिया फेक न्यूज का एक कारखाना बन चुका है।

LIVE TV