पाकिस्तानी प्रेमी नही कर पाएंगे अपने प्यार का इजहार, हाईकोर्ट ने लगाई रोक  

नई दिल्ली: वेलेंटाइन डे सभी प्रेमियों के लिए बहुत ही खास दिन होता है लोग इस दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं वैसे तो ये सिलसिला 7 फरवरी से ही शुरू हो जाता है जिसमें 7 अलग अलग दिन का अपना अपना प्रोग्राम होता है लेकिन 14 फरवरी उस प्रोग्राम का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है जिस दिन प्रेमी फाइनली अपने प्यार का इजहार करता है।

लेकिन पाकिस्तानी प्रेमी इस बार अपने प्यार का इजहार नही कर पाएंगे क्योकि इस पर रोक लगा दी गयी है पाकिस्तान के इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को समूचे पाकिस्तान में वेलेंटाइन्स डे समारोह आयोजित करने पर रोक लगा दी है।

पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह आदेश एक याचिका की सुनवाई के दौरान आया, जिसमें दलील दी गई कि यह दिवस इस्लामी परंपरा का हिस्सा नहीं है और इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।

अदालत के आदेश के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर वेलेंटाइन्स डे संबंधित आयोजन प्रतिबंधित हैं।

इलेक्ट्रिॉनिक और प्रिंट मीडिया को भी इस दिन की कवरेज और प्रचार न करने की हिदायत दी गई है।

पिछले साल राष्ट्रपति मनमून हुसैन ने पाकिस्तानी लोगों से वेलेंटाइन्स डे नहीं मनाने का आग्रह किया था।

LIVE TV