31 वर्षो में सबसे निचले स्तर पर पहुँचा पौंड

पौंडलंदन| ब्रिटेन की मुद्रा पौंड का गुरुवार को 31 वर्षो के निचले स्तर पर कारोबार जारी है। ब्रिटेन का यूरोपीय संघ (ईयू) से निकलने के पक्ष में मतदान की वजह से पौंड में कमजोरी बनी हुई है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान की मुद्रा येन, डॉलर के मुकाबले तीसरे दिन भी मजबूत है। ब्रिटेन द्वारा 24 जून को ईयू से बाहर निकलने के पक्ष में मतदान के बाद से येन में लगभग पांच प्रतिशत की मजबूती है।

ब्रेक्सिट की वजह से सोने की कीमत में भी तेजी आई है। सोना का मूल्य दो साल के अधिकतम स्तर पर पहुंच गया है।

LIVE TV