योगी को राम बनाने के लिए काट दिए रावण के तीन सिर

पोस्टर वॉरगोरखपुर। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जहाँ एक ओर प्रचार-प्रसार में तेज़ी आ रही है तो दूसरी तरफ चुनावी प्रचार में एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ भी शुरू हो गयी है। यूँ तो चुनावों के लिए पोस्टरों का इस्तेमाल आम बात है, लेकिन इन दिनों के माहौल को देख कर ऐसा लगता है कि चुनावी वॉर शुरू हुई हो या नहीं पर पोस्टर वॉर जरूर शुरू हो गयी है। ताजा मामला एक बार फिर गोरखपुर में ही सामने आया है। यहाँ गोरखपुर सदर के सांसद आदित्यनाथ को पोस्टर में यूपी का राम दिखाया गया है। साथ ही विपक्षी पार्टियों को रावण का रूप दिया गया है। इस पोस्टर में योगी आदित्यनाथ 7 सरों वाले रावण पर निशाना साधते दिख रहे हैं। यह पोस्टर गोरखपुर बीजेपी के अल्पसंख्या मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लगाया है।

पोस्टर वॉर : सात सर वाला रावण

पोस्टर में विपक्षी दलों को रावण के रूप में दिखाया गया है। लेकिन इसमें परम्परागत से बनने वाली रावण के पुतले या तस्वीरों की तरह दस सिरों की जगह सिर्फ 7 सर दिखाए गए हैं। इसमें रावण के सिरों के रूप में बसपा, कांग्रेस, आप, एमआईएमआईएम, जेडीयू, पीस पार्टी और सपा को सात सिरों वाले दिखाया गया है।

44वे जन्मदिन पर लगया गया पोस्टर

इस बारे में जब बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफान अहमद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कि गोरखपुर के सांसद महंत आदित्यनाथ का 44वां जन्मदिन के अवसर पर में उन्होंने केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी गई है। इरफान का कहना है कि यह पोस्टर जारी कर अन्य पार्टियों को इस बात का एहसास दिलाया गया है, कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरे बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी। इस पोस्टर में यही दिखाया गया है कि भगवान राम के अवतार के रूप में महंत आदित्यनाथ रावण रूपी अन्य पार्टियों का वध कर बीजेपी की जीत पक्की कर्नेगे यूपी के सीएम बनेंगे।

 

LIVE TV