पोलियो टीकाकरण से दो बच्चों की मौत, कई बीमार

पोलियो टीकाकरणहाथरस। पोलियो टीकाकरण से शहर के मोहल्ला ऊंटगाड़ी में कई मासूम बच्चों की हालत बिगड़ गई और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया।

पोलियो टीकाकरण पर कार्रवाई की मांग

आक्रोशित परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कर सीएमओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है और दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ऊंटगाड़ी (नयाबांस रोड) में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पोलियो अभियान के तहत मासूम नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाकर टीकाकरण किया था। आरोप है कि पोलियो टीकाकरण के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

परिजनों व क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि पोलियो टीकाकरण के बाद ही बच्चों की हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। टीकाकरण से 8 माह की निशा पुत्री बलवीर सिंह व डेढ़ माह के चेतन उर्फ चिराग, पुत्र सोनपाल की मौत हो गई, जबकि 10 माह के गगन पुत्र मुकेश का उपचार चल रहा है। पूरे क्षेत्र में कई और मासूम बच्चों की तबीयत खराब है।

मासूम बच्चों की मौत से परिजनों में जहां भारी कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। परिजन मासूमों के शव को लेकर बागला अस्पताल आ गए और अस्पताल के सामने ही आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर जाम लगा दिया और जमकर हायतौबा की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा कर जाम खुलवाया लेकिन गुस्साए लोगों ने फिर तालाब चौराहा पर जाम लगा दिया।

आक्रोशित भीड़ के गुस्से को देखते हुए मौके पर तमाम पुलिस बल पहुंच गया और पुलिस अधिकारियों, सीएमएस के अलावा विधायक गेंदालाल चौधरी व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय भी पहुंचे। भीड़ को जैसे-तैसे समझा कर जाम खुलवाया और कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

परिजनों की मांग थी कि सीएमओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। रिपोर्ट के लिए पुलिस को तहरीर दे दी गई है। वहीं पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह का कहना है कि घटना की जांच के लिए डाक्टरों की टीम भेजी गई है और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV