पोर्टलैंड में राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ हाईस्कूलों के छात्रों का प्रदर्शन

पोर्टलैंडवाशिंगटन| ओरेगन के पोर्टलैंड में कम से कम चार उच्च माध्यमिक स्कूलों के सैकड़ों छात्रों ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया। पुलिस ब्यूरो के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि सोमवार को आयोजित विरोध रैली बिना किसी अप्रिय घटना के कुछ घंटों के बाद खत्म हो गई।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ब्यूरो ने अपने ट्विटर पृष्ठ पर संदेशों की एक श्रृंखला पोस्ट की। एक बार तो अभिभावकों से भी उनके बच्चों को स्कूल वापस जाने को प्रोत्साहित करने को कहा।

डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं, देश के उत्तरी-पश्चिमी शहर पोर्टलैंड में पिछले मंगलवार की रात से ही विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ट्रंप को युवाओं के वोट कम, बुजुर्गो के ज्यादा मिले हैं।

अमूमन रात में ही प्रदर्शन होता रहा है, लेकिन सोमवार को पहली बार दिन में प्रदर्शन किया गया। छात्रों को सिटी हॉल के सामने जमा होने की इजाजत दी गई। इस दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

उधर, पोर्टलैंड के प्राधिकारियों ने एक बयान जारी कर कहा कि कानून के उल्लंघन करने के लिए सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

LIVE TV