आज का इतिहास : पहली बार हुई थी गोल्फ प्रतियोगिता

पॉप स्टार माइकल जैक्सन

14 जून का इतिहास

2008 – केन्द्र सरकार ने अलग गोरखालैंण्ड राज्य के निर्माण की सम्भावना को ख़ारिज किया। राजस्थान के बाँसवाड़ा ज़िले में 96 मीट्रिक टन की सोने की ख़ान का पता चला।
चीन के उत्तरी प्रान्त शांग्झी में एक कोयला खादान में विस्फोट में 27 लोग घायल हुए। नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेन्द्र ने नारायणहिती महल ख़ाली किया।
2007 – चीन के गोवी रेगिस्तान में पक्षीनुमा विशाल डायनसोर के जीवाश्म मिले।
2005 – माइकल जैक्सन बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार से जुड़े दस मामलों में बरी।
2004 – पंचशील सिद्धान्त की 50वीं वर्षगांठ पर बीजिंग में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार।
2001 – जांच आयोग ने दीपेन्द्र को ही शाही परिवार का हत्यारा बताया।
1999 – थाबो मबेकी दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति निर्वाचित।
1901 – पहली बार गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

14 जून को जन्मे व्यक्ति

1595 – गुरु हरगोविंद सिंह – सिखों के छठे गुरु।
1905 – हीराबाई बरोदकर, भारतीय शास्त्रीय संगीतकार।
1960 – शेखर सुमन, हिन्दी फ़िल्म अभिनेता एवं दूरदर्शन कलाकार हैं।
1955 – किरण खेर, हिन्दी और बाँग्ला चलचित्र अभिनेत्री।
1922 – के. आसिफ़, प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक

14 जून को हुए निधन

2011 – असद अली ख़ाँ, रुद्रवीणा वादक
1961 – कार्यमाणिवकम श्रीनिवास कृष्णन – प्रसिद्ध भारतीय भौतिक वैज्ञानिक।

14 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व रक्तदान दिवस

LIVE TV