पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स में मनोज को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड

पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्सब्रिस्बेन| बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पछाड़ते हुए 10वें एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स (आप्सा) के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजे गए। नवाजुद्दीन को विशेष श्रेणी के तहत पुरस्कार (स्पेशल मेंशन) मिला। एक विज्ञप्ति के मुताबिक, विजेताओं के नामों की घोषणा एक भव्य समारोह में ब्रिस्बेन में की गई।

कार्यक्रम की मेजबानी ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता डेविड वेनहम और प्रस्तोता अंजलि राव ने की।

सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म ‘अलीगढ़’ में प्रोफेसर सिरस की दमदार भूमिका निभाने वाले मनोज को बेहतरीन अभिनय के लिए यह पुरस्कार मिला।

पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स के जज

आप्सा इंटरनेशनल के जूरी सदस्य जैन चैपमैन ने कहा, “यह बेहतरीन और दमदार अभिनय है। इसके मानवीय पक्ष और गहराई ने मुझे प्रभावित किया।”

जूरी सदस्य श्याम बेनेगल ने कहा, “उन्होंने (मनोज ने) असाधारण व बेहतरीन अभिनय किया। हर छोटी बात को विस्तार व गहराई से दर्शाया गया है जो अभिनय में नजर आता है। बहुत अच्छी तरह से किरदार को गढ़ा गया है।”

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ में बेहतरीन अभिनय के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी विशेष श्रेणी के तहत पुरस्कार से सम्मानित हुए।

आप्सा पुरस्कार 70 देशों में सिनेमा की उत्कृष्टता और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किए जाते हैं।

LIVE TV