पैरा-एथलीटों के लिए फंड जुटाने की पहल ‘इन्फिनिटी राइड’

पैरा-एथलीटोंहैदराबाद। इस साल अगस्त में आयोजित होने वाली ‘इन्फिनिटी राइड’ में कई पैरा-एथलीट हिस्सा लेंगे। इसमें भारतीय पैरा-साइकिलिस्ट आदित्य मेहता भी शामिल होंगे। ‘इन्फिनिटी राइड’ के तीसरे संस्करण का आयोजन नौ से 15 अगस्त तक होगा और इसके जरिए पैरा-एथलीटों के लिए फंड जमा किया जाएगा।

आदित्य मेहता फाउंडेशन (एएमएफ) के संस्थापक ने यहां ‘इन्फिनिटी राइड’ के आयोजन की घोषणा करते हुए कहा, “मेरे लिए यह खुशी की बात है कि हम ‘इन्फिनिटी राइड’ के साथ वापसी कर रहे हैं। इसकी शुरुआत एक सपने के रूप में हुई थी। यह एक ऐसा सपना था, जिसे मैंने हकीकत में बदलने की सोची थी।”

मेहता ने कहा, “इस पहल के तीसरे संस्करण के आयोजन की घोषणी से मुझे न केवल खुशी मिल रही है, बल्कि इससे मुझे अपने साथी पैरा-एथलीटों की मदद करने के प्रयास हेतु और भी आत्मविश्वास मिला है।”

उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल पैरा-एथलीटों को अच्छे उपकरण उपलब्ध कराए जाने में मदद मिलेगी, बल्कि उनके लिए अंतर्राष्ट्रीयप्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए मदद हेतु स्वास्थ्य संबंधी और कोचिंग की व्यवस्थाएं की जाएंगी।

‘इन्फिनिटी राइड’ में शामिल होने वाले पैरा-एथलीट हैदराबाद से अपनी साइकिल रैली शुरू करेंगे और अमरावति से होते हुए तिरुपति पर इस रैली का समापन करेंगे।

हैदराबाद से तिरुपति की दूरी 733 किलोमीटर की है। इस पहल का उद्देश्य सामान्य लोगों के बीच खेल के महत्व के प्रति जागरुकता फैलाना होगा।

LIVE TV