महिला यात्रियों को रेलवे का तोहफा, पैनिक बटन सिस्टम शुरू

पैनिक बटननयी दिल्ली। आये दिन ट्रेनों में महिला यात्रियों के साथ बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है| रेलवे ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में भी सेफ्ली पैनिक बटन प्रणाली शुरू करने की योजना बनाई है।

पैनिक बटन सिस्टम की शुरुआत

मध्य रेलवे ने आपात स्थिति में अधिकारियों को चौकन्ना करने के लिए ‘पैनिक बटन’ प्रणाली को शुरू किया है। इसके तहत लोकल ट्रेन की चार महिला बोगियों में रेड पुश बटन लगाया गया। आपात स्थिति में इस बटन को कोई भी महिला दबा सकती है|

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ‘अभी तक महिला यात्रियों को आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों या एसएमएस करना पड़ता है। लेकिन कई बार नबंर नहीं लग पाता जिससे कार्रवाई में देरी हो जाती है। पैनिक बटन से महिलाओं को आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सकेगी। ये पैनिक बटन अलार्म चेन के पास लगी होगी। इसे वो जरूरत पड़ने पर दबा सकेंगी’|

इस बटन के दबाते ही कोच के बाहर उपलब्ध फ्लैशर इकाईयों पर एक आडियो-विजुअल संकेत मिलेगा , जिसकी मदद से यात्री और रेलवे के अधिकारी सतर्क हो जाएंगे। रेलवे के विशेषज्ञों ने कहा कि महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मध्य रेलवे का यह एक स्वागतयोग्य कदम है।

LIVE TV