पेस्टल कलर के साथ ये कपड़े रहे साल 2018 के फैशन ट्रेंड्स, जानें क्या हैं ये

समय के साथ साथ फैशन भी बदलता रहता है। साल 2018 में भी काफी अलग फैशन ट्रेंड्स छाए रहे। लेटेस्ट ट्रेंड और स्टाइल का जलवा इंडियन वेडिंग में आसानी से देखा जा सकता है। इस साल वेस्र्टन के साथ साथ इंडियन ड्रेसिस का भी खास जलवा रहा। पहले जहां सिर्फ दुल्हनें एक्सपेरिमेंट करती थीं वहीं इस साल दूल्हे भी अपनी ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिखे। इस हिसाब से हम कह सकते हैं कि यह साल काफी ट्रेंडी रहा है। इस साल हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कई नए प्रयोग किए गए। आज हम आपको 2018 के फेमस फैशन ट्रेंड्स के बारे में बता रहे हैं।

पेस्टल कलर

पेस्टल कलर वाले ट्रेडिशनल वेयर्स

इस साल सिर्फ ब्राइड्स ने ही नहीं ग्रूम्स ने भी पेस्टल शेड्स के साथ बहुत एक्सपेरिमेंट्स किए और उसमें अच्छे भी लगे। पेस्टल शेड्स हर एक सीज़न के हिसाब से बेस्ट होते हैं और साथ ही हर एक स्किन टाइप को भी सूट करते हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग हो या फाइव स्टार होटल में शादी, रॉयल लुक के लिए ये कलर है परफेक्ट।

विंग्ड आईलाइनर

हालांकि इस साल कई तरह के लाइनर स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट किया गया है। लेकिन विंग्ड लाइनर सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा। अगर आप बॉलीवुड सेलेब्स को भी नोटिस करेंगे तो देखेंगे कि हर जगह सेलेब्स विंग्ड लाइनर में ही स्पॉट हुए हैं। वैसे विंग्ड लाइनर को लगाने के बाद काफी कूल और स्टाइलिश लुक आता है।

सभी के कंप्यूटरों की जांच का अधिकार होगा अब एजेंसियों को, जानें कौन है..?

फंकी लुक वाली शर्ट ड्रेस

फंकी लेकिन आरामदायक लुक वाला शर्ट का फैशन साल 2018 में नॉक-नॉक करता रहा। अगर आप अपनी शर्ट वाली ड्रेस को ऑउट ऑफ फैशन होने के कारण नहीं पहन रही है तो इस बार गर्मियों में इस फैशन की धूम होने वाली है। इस ड्रेस को आप बेल्‍ट, रिबन या लेस के साथ पहनकर आप बिंदास लुक के साथ अपने दोस्‍तों के साथ घूमने या फिर शापिंग पर जा सकती है।

दुपट्टे के साथ एथनिक वेयर्स

रॉयल लुक के लिए शेरवानी के साथ अलग-अलग डिज़ाइन वाले दुपट्टे ग्रूम्स के फैशन एक्सपेरिमेंट का हिस्सा बनें। शादी-ब्याह के लिए ये बहुत ही अच्छा स्टाइलिश लुक है। जो आपके ट्रेडिशनल लुक को भी मेनटेन रखता है। कई सारी सेलिब्रिटीज़ भी इस लुक में नज़र आएं।

अफगानिस्तान से 7,000 सैनिकों को वापस बुलाएगा अमेरिका

सिल्क जैकर्ड कुर्ता सेट

डिज़ाइन और पैटर्न के साथ सिल्क फैब्रिक ने इस साल किया फैशन इंडस्ट्री पर राज। जहां ब्राइड्स ने सिल्क साड़ी, लहंगे, ब्लाउज़ और दुपट्टे के साथ एक्सपेरिमेंट्स किए वहीं ग्रूम्स ने कुर्ते, पायजामे और वेस्ट कोट के साथ। जैकर्ड कुर्त बिना लुक को हैवी बनाए फंक्शन के हिसाब से आपके लुक को पूरा करने का काम करते हैं।

 

LIVE TV