पेशी पर गए दो कैदी जेल की वैन फरार, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

अलीगढ़-अलीगढ़ कारागार की पुलिस द्वारा बड़ी लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। अलीगढ़ से जिला हाथरस तारीख पर गए दो मुल्जिम वापसी के वक्त पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले की पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जिले की सीमाओं समेत आसपास के जिलों को भी दोनों मुल्जिमों के फोटो के साथ सूचित कर दिया गया है। दोनों की गहनता से तलाश की जा रही है।

मुल्जिम वाली पुलिस वैन में तैनात पुलिसकर्मी महिपाल ने जानकारी देते हुए बताया की दो मुल्जिम जिनका नाम मुकेश और शगीर क्रमशः जिला हाथरस सादाबाद व हसायन निवासी हैं। जिनपर दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। और जिला कारागार में पिछले दो वर्षों से बंद थे।

जिला हाथरस के मुरसान से पेशी करके जिला अलीगढ़ के लिए लौट रहे थे। रास्ते में मडराक टोल प्लाजा तक चेकिंग के दौरान दोनों ही मुलजिम गाड़ी में मौजूद थे।

भारत को परेशान करने की पाक की बड़ी साजिश, बनाया ऐसा प्लान

वहां के बाद जब पुलिस वैन जिला कारागार के सामने आकर रुकी तो पुलिस भौचक्की रह गई। क्योंकि वैन का ताला बंद था। जाल कटा हुआ था। जिसमें से मुकेश और शगीर नाम के दोनों मुलजिम फरार हो चुके थे। पुलिस की इस वैन पर ड्राइवर समेत तीन पुलिस कर्मी तैनात थे।

LIVE TV