अरुणाचल प्रदेश के नये सीएम बने पेमा खांडू

पेमा खांडूगुवाहाटी। अरुणाचल प्रदेश के नये सीएम के तौर पर पेमा खांडू ने शपथ ले ली है। वह नबाम तुकी की जगह पर सीएम बनाए गए हैं। वहीं चौना मे ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। कांग्रेस के बाग़ी विधायकों को वापस लाने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बाग़ियों में से एक पेमा खांडू को विधायक दल का नया नेता चुना गया। इसके साथ ही 30 में से 24 बाग़ी विधायक वापस कांग्रेस में आ गए हैं।

पेमा खांडू ने किया था सरकार बनाने का दावा पेश

पेमा खांडू ने कल राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। छह महीने की राजनैतिक उथल पुथल के बाद अरुणाचल प्रदेश में एक स्थिर सरकार की सूरत नज़र आ रही है। कल खांडू ने भी मीडिया से कहा कि उन्होंने राज्यपाल के सामने 47 विधायकों के समर्थन के आधार पर सरकार बनाने का दावा पेश किया और उनसे कहा कि उन्हें शपथ दिलायी जाए।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने उन्हें अब तक कोई वादा तो नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि उन्हें रिकॉर्ड देखना होग और उनके दावे पर गौर करना होगा। पहले भी मंत्री रह चुके खांडू ने कहा, फिलहाल राज्यपाल ने (उनके दावे पर) कोई टिप्पणी नहीं की। शपथ ग्रहण के लिए भी कोई समय नहीं दिया गया है।

LIVE TV