पेड़ से टकराई कार, दुल्हनिया समेत इतने लोगों की मौत

कानपुर। फतेहपुर में शादी के कुछ दिनों बाद चौथी पर बेटी को विदा कराकर बोलेरो से लौट रहा परिवार रविवार रात हुसैनगंज-हथगाम मार्ग पर हादसे का शिकार हो गया। पांच लोग की मौके पर मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर छह घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में दुल्हन भी शामिल है।
दुल्हनिया

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव निवासी राकेश पासवान की बेटी विमला की शादी 25 फरवरी को हथगाम थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद निवासी धर्मेंद्र से हुई थी। बेटी को विदा कराकर राकेश बोलेरो से रात साढ़े आठ बजे परिवार संग लौट रहे थे। बोलेरो में चालक समेत पंद्रह लोग सवार थे।

बेला मोड़ पर बोलेरो बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हुसैनगंज पीएचसी भेजा। यहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां विमला के चाचा रमेश (45), रमेश की बेटी आरती (20), प्रिया उर्फ पट्टू (5), सोनम (8), विमला के फूफा हथगाम क्षेत्र के रायपुर निवासी दिनेश की बेटी नेहा (14) को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

राकेश (49), विमला (22), संदीप (20), पूनम (12), प्रीती (20), काजल (13), सीमा (15), शिवानी (18), माधुरी (17), अनुज (11) को जिला अस्पताल लाया गया। राकेश, काजल, पूनम, प्रीती को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि अन्य पांच को कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद से चालक सुरेश यादव भाग निकला है।

LIVE TV