सरकार की तमाम कोशिशों के बाद बिना हेलमेट के यहां पर मिल रहा है पेट्रोल, देखें तस्वीर

नोएडा में कई दोपहिया सवारों ने प्रशासन के नो हेलमेट-नो पेट्रोल नियम का उल्लंघन करते हुए सोमवार को फिलिंग स्टेशनों पर वाहनों में ईंधन प्राप्त किया। अधिकारियों ने कहा कि वे ऐसे मामलों में परिवहन विभाग से विवरण की प्रतीक्षा कर रहे थे। यदि पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पेट्रोल

जिला प्रशासन ने अप्रैल में सड़क सुरक्षा सुधार के लिए घोषणा की थी कि एक जून से नोएडा और ग्रेटर-नोएडा में पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के वाहन चालकों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहर के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर बिना हेल्मेट पहने वाहन चालकों को ईंधन दिया जा रहा है। बावजूद इसके संचालकों व कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बता दें एक जून से शहर में नो हेलमेट-नो पेट्रोल नियम लागू कर दिया गया है। प्रशासन की मानें तो अब इस मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। हालांकि शुरुआत में कुछ शिकायतें जरूर मिली थीं, लेकिन संचालन कर्ताओं ने नियमों की जानकारी नहीं होने का हवाला दिया था, लेकिन यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।

हर बार की तरह इस बार भी केजरीवाल पर दौहरे रवैया का आरोप, दुष्कर्म का है मामला

मामले में सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है और वह परिवहन विभाग की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। यदि इस तरह के मामले सामने आते हैं तो सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बता दें जनपद में कुल 86 फिलिंग स्टेशन हैं, जिसमें नोएडा शहर में 22 और ग्रेटर नोएडा शहर में 20 स्टेशन हैं।

आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर जिले की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे हादसों से चिंतित प्रशासन ने एक जून से ‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ नियम लागू किया था। पहले दिन इसका कहीं असर दिखाई दिया तो कहीं नियम बेअसर साबित हुआ। निगरानी के अभाव में पेट्रोल पंपों के बाहर एक दूसरे से हेलमेट मांगने का खेल जमकर चला। पेट्रोल न मिलने पर कई जगह पंप कर्मचारियों के साथ झगड़े की नौबत भी आ गई। कुछ पेट्रोल पंपों पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान भी काटे।

LIVE TV