पेट्रोल-डीजल के दामों से मुक्ति दिलाती हैं यह CNG कार, कम दाम में मिलता है बढ़िया माइलेज का वादा

पूरे देश में डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इन सब के बीच बहुत से लोग ईंधन विकल्पों के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि इस वक्त देश में सरकार भी वाहनों के तेजी से इलेक्ट्रिकरण को लेकर पूरी तरह से सश्कत है। मौजूदा परिस्थितियों की बात हो तो इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन फिलहाल काफी कम हैं। इसमें प्रगति के लिए माना जा रहा है कि कुछ और वक्त लग सकता है। ऐसे में फिलहाल पेट्रोल-डीजल के दामों से निजात पाने के लिए सीएनजी को अच्छा विकल्प माना जा रहा है। इसके तहत आप कम बजट में अच्छी कार ले सकते हैं। आईए कुछ विकल्पों पर चर्चा करते हैं।

मारूति सुजुकी वैगन आर

सस्ती और कम मेंटेनस वाली कारों की लिस्ट में इसका नाम रहता है। कंपनी की तरफ से आने वाली यह सीएनजी फिटेड कार मध्यमवर्गीय परिवारों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसकी एक्स शोरूम प्राइज 5.52 लाख रुपये है। वैगन-आर सीएनजी आपको तकरीबन 32 किमी तक का माइलेज देती है।

हुंडई सेंट्रो

विकल्प के तौर पर आप इस कार को भी देश सकते हैं। कंपनी फिटेड सीएनजी कार को 5.86 लाख एक्स-शोरूम प्राइज के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 1086 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है और यह कार 68.7 बीएचपी और 99.7 एनमएन का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा

कम बजट में फैमिली यानी की 7 सीटर कार लेने के बारे में यदि आप सोच रहे हैं तो यह कार आपको पसंद आ सकती है। कंपनी फिटेड सीएनजी कार की कीमत 9.14 लाख एक्स शोरूम रखी गयी है। इस कार में 1462 सीसी का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

LIVE TV