आम आदमी के ‘बुरे दिन’, पेट्रोल की कीमत 42 पैसे बढ़ी, 1.03 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल

पेट्रोलनई दिल्ली। मंहगाई की मार झेल रहे देश को तेल कंपनियों ने एक और बड़ा झटका दिया है। कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 42 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 1.03 रुपये लीटर का इजाफा कर दिया है। यह बढ़ोतरी रविवार रात 12 बजे से लागू हो गई है। इंडियन ऑइल ने बयान जारी कर बताया कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 66.35 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल के दाम 55.6 रुपये लीटर होंगे।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के जिगरी दोस्त ने जड़ा चीन के मुंह पर चांटा, एनएसजी में भारत करेगा दमदार एंट्री!

माना जा रहा है कि वैश्विक तेल बाजार में कच्चे तेल की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते यह ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने यह फैसला लिया है। नवंबर से अब तक पेट्रोल की कीमतों पर चौथी बार इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमतें भी 3 बार बढ़ चुकी हैं। पिछले दिनों दुनिया के प्रमुख तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को लेकर शुरू हुई बातचीत के बाद तेल कीमतों में इजाफे का दौर है।

सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑइल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से कीमतों की नियमित समीक्षा की जाती है।

LIVE TV