पेटीएम से बैंक खाते में करें मुफ्त में पैसे ट्रांसफर

पेटीएम नई दिल्ली। 500 और 1,000 रुपये की नोटबंदी के ऐलान के बाद एक तरफ जहां आम आदमी का समय बैंकों और ऐटीएम की लाइन में ही बीतने लगा। वहीँ, इस हफ्ते की शुरुआत में पेटीएम ने जानकारी दी कि वह अपने यूज़र से वॉलेट से बैक अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करने के लिए एक फीसदी सरचार्ज लेगी।

इसके बाद मोबाइल वॉलेट मोबिक्विक ने मुफ्त ट्रांसफर सेवा देने की जानकारी दी। ऐसे में पेटीएम कैसे पीछे रहती। अब पेटीएम ने ऐलान किया है कि वह अपने केवाईसी (नो योर कस्टमर) समर्थित ग्राहकों को 31 दिसंबर तक यह सेवा बिल्कुल मुफ्त में मुहैया कराएगी।

ध्यान रहे कि जिन पेटीएम यूज़र का वॉलेट केवाईसी समर्थित नहीं है, उन्हें बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर के लिए 1 फीसदी की ट्रांजेक्शन राशि देनी होगी। इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि ग्राहकों को कम से कम 100 रुपये वॉलेट से बैंक में ट्रांसफर कर पाएंगे।

कंपनी का यह फैसला चौंकाने वाला नहीं लगता, क्योंकि नोटबंदी के ऐलान के बाद से ज्यादा से ज्यादा लोग अब ई-वॉलेट का रुख कर रहे हैं। ऐसे में जो भी ब्रांड बेहतर ऑफर देगा, ग्राहकों का भी रुझान उसकी तरफ़ ज़्यादा होगा।

इन ऐलान से पहले पेटीएम पर केवाईसी समर्थित ग्राहकों को पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक फीसदी चार्ज लगता था और जिन यूज़र के वॉलेट केवाईसी समर्थित नहीं थे उन्हें 4 फीसदी का चार्ज भुगतान करना पड़ता था। इसके अलावा नए सदस्यों के लिए वेटिंग समय 45 दिनों का होता था, जो अब 3 दिन का हो गया है।

LIVE TV