परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

पृथ्वी-2भुवनेश्वर| भारत ने बुधवार को घरेलू स्तर पर विकसित परमाणु सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान यह मिसाइल 1,000 किलोग्राम का मुखास्त्र के साथ 350 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य को भेद सकती है। सतह से सतह पर मार करनेवाली इस बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट पर चांदीपुर में स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से किया गया। यह परीक्षण सेना द्वारा इसकी जांच के लिए किया गया।

पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल

सूत्रों का कहना है कि स्ट्रेटजिक फोर्स कमांड (एसएफसी) द्वारा किए गए इस सफल परीक्षण की निगरानी रक्षा शोध व विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों द्वारा की गई।

उन्होंने आगे कहा कि मध्यम दूरी का यह मिसाइल 500 से 1,000 किलोग्राम मुखास्त्र को ले जाने में सक्षम है और यह लिक्विड प्रोपल्सन ट्विन इंजन द्वारा संचालित है।

पृथ्वी भारत का पहला घरेलू स्तर पर विकसित बैलिस्टिक मिसाइल है। यह देश के निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत बनाए जा रहे पांच मिसाइलों में से एक है।

पृथ्वी दो को भारतीय सेना में 2003 में शामिल किया गया था। पिछली बार इस मिसाइल का परीक्षण 16 फरवरी को चांदीपुर में ही सफलतापूर्वक किया गया था।

 

LIVE TV