पूर्व RBI गवर्नर ने दिखाया मोदी को आईना, इस तरह कर्ज माफी से गरीबों के बजाए बड़े लोगों को होता है फायदा

नई दिल्ली। अर्थशास्त्री और पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने किसानों की कर्ज माफी पर मोदी सरकार को घेरा है। राजन ने कहा कि इस तरह की कर्जमाफी से जहां एक तरफ देश के खजाने पर इसका बड़ा असर पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ इस कर्जमाफी का सही लाभ गरीबों को मिलने के बजाए बड़े लोगों को ही मिलता है। उन्होंने सरकार द्वारा बैंकों पर लगाए गए क्रेडिट टारगेट और कर्जमाफी को एक सुस्त सरकार की निशानी बताया। रघुराम राजन ने कहा कि इस तरह के फैसलों को हर कीमत पर रोका जाना चाहिए।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कर्जमाफी के मसले पर बोलते हुए राजन ने कहा कि मौजूदा समय में सबसे बड़ी चिंता की बात राज्यों का वित्तीय घाटा है। खासतौर से चुनाव के समय कई राज्यों में कर्ज माफी का वादा किया जाता है और मतदाताओं को लुभाने के लिए कई तरह की लोक लुभावन घोषणाएं की जाती हैं। इसका नतीजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है क्योंकि अंत में निवेश पर इसका असर होता है।

रघुराम राजन ने कहा कि ये सुस्त सरकार है। अगर ये कदम (किसानों की कर्ज माफी) उठाना सही भी है, तो इसके भुगतान की व्यवस्था बजट से हटकर की जानी चाहिए। इसके साथ ही ये सरकारी बैंकों के छोटे शेयरहोल्डर्स के हित में भी नहीं है।

मुंबई पुलिस ने सलमान को लगाई फटकार, सोनम कपूर ने किया बचाव
इसके अलावा देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि आंकड़ों के बारे में उन्होंने कहा था कि और अच्छा करने की हर समय जरूरत बनी रहती है।

इस सरकारी नौकरी ने तोड़ दी बड़ी डिग्रीयों की मान्यता, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हाल ही में संपन्न हुए तीन राज्यों में चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ रहा है। इन राज्यों में बीजेपी की हार के लिए किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे को प्रमुखरुप से जिम्मेदार माना जा रहा है। जिसके चलते मोदी सरकार 2019 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए किसानों की कर्ज माफी के लिए 4 लाख करोड़ रुपए जारी करने वाली है।

LIVE TV