पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत और नहीं बिगड़ी है – बेटे ने दिया अपडेट

लखनऊ। देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं कोरोना से संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है। उनकी सघन चिकित्सकीय निगरानी के 96 घण्टे बीत चुके हैं। शुक्रवार को बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीटर यह जानकारी दी। अभिजीत मुखर्जी ने लिखा, मेरे पिता अभी जीवित हैं, उनके शरीर के सभी प्रमुख अंग काम कर रहे हैं। वह बाहरी क्रियाओं और दवाओं पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अभिजीत मुखर्जी ने लिखा, मेरे पिता हमेशा कहा करते हैं कि उन्हें भारत की जनता से कहीं अधिक मिला, जितना कि मैं उन्हें दे सका। उनके लिए प्रार्थना कीजिए…। ताजा बुलेटिन में अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में अभी कोई सुधार नहीं हुआ है। अभी भी वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। डाक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बीते रविवार को दिल्ली के राजाजी मार्ग स्थित अपने आवास पर गिर गए थे। जिससे उनके सिर में चोट लगी थी। सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में सोमवार को उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई है।

LIVE TV