पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विपक्षी दलों के ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर दी नसीहत

नई दिल्ली| पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विपक्षी दलों के ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों के बीच चिंता जाहिर की है .उन्होंने कहा कि, ”ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है और चुनाव आयोग की ईवीएम से छेड़छाड़ की अफवाहों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।”

 

प्रणव मुखर्जी

प्रणब मुखर्जी ने लिखा कि, ”मतदाताओं के फैसले के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट्स को लेकर मैं चिंतित हूं। ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है, जिनकी निगरानी में मशीनें रखी हुई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए, जब कोई हमारे लोकतंत्र को चैलेंज कर सके। जनता का मत सर्वोपरि है और उसे किसी भी संदेह के दायरे से बाहर रखना चाहिए।”

बड़ा मंगल: मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा- ‘भंडारे के साथ डस्टबिन का भी इंतज़ाम करें!’

इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि यदि हम संस्थानों को मजबूत करना चाहते हैं तो हमें ध्यान में रखना चाहिए कि ये संस्थान देश की अच्छी तरह से सेवा कर रहे हैं। अगर लोकतंत्र सफल साबित हो रहा है तो इसके लिए चुनाव आयोग को काफी हद तक जिम्मेदार माना जाना चाहिए। सुकुमार सेन से लेकर मौजूदा चुनाव आयुक्तों ने इसके लिए बहुत काम किया है।

LIVE TV