पूर्व राज्यसभा सदस्य पर धोखाधड़ी का आरोप, दोगुना पैसा देने का देते थे लालच…

REPORT – VIKAS

कानपुर के कोतवाली थाने में टीएमसी के पूर्व राजयसभा सदस्य केडी सिंह समेत सात लोगो पर निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की दर्ज हुई केडी सिंह और आरोप है की रियाल स्टेट कंपनिया बना कर पैसा दो गगुना करने का लालच देकर देश भर में 15 लाख लोगो से हजारो रुपये ठगे गए शहर के करीब 10 हजार लोगो ने एक हजार करोड़ रुपये गवाए पीड़ित ने बताया की अल्केमिस्ट इंफ़्रा रियल्टी लिमटेड वा अल्केमिस्ट टॉन्सिप लिमटेड का दफ्तर खुला था ।

जिसमे पूर्व राज्य सभा सदस्य केडी सिंह कंपनियों के चेयरमेन वा निदेशक है उनका कहना था की वो कंपनियों के लोगो से मिले थे जिसमे पैसा दुगना करने को कहा गया पहले कई साल पैसा भी आया लेकिन २०१६ के बाद से पैसा नहीं आया हमने अपने साथ अपने कई लोगो का पैसा कंपनी में लगवा दिया जिससे वो लोग भी हमारे घर पर आते है पीड़ित लोगो के वकील अजय टंडन ने बताया की केडी सिंह -के तालुक कई बड़े नेताओ से है जिस कारण कोई सुनवाई भी नहीं हुई केडी सिंह के ऊपर सेबी और सीबीआई की जांचे भी चल रही है

अल्केमिस्ट इंफ़्रा रियल्टी लिमटेड वा अल्केमिस्ट टॉन्सिप लिमटेड का दफ्तर खुला था जिसमे पूर्व राज्य सभा सदस्य केडी सिंह कंपनियों के चेयरमेन वा निदेशक है हमने पूरे घर के लोगो का पैसा लगा दिया आज हमने केडी सिंह सहित साथ लोगो पर एफआईआर दर्ज करवाया है

कवर दीप सिंह एक साधारण व्यक्ति थे इन्होने २०११ में कम्पनी बना कर लोगो से पैसा ऐठने का काम किया जिसने इन्होने बताय की इनके पास कई शहर में जमीन है कानपुर में दस हजार से जायदा लोग है और पूरे देश में १५ लाख लोग इसके शिकार बने जिसमे सेबी ने जाँच के बाद लिखा की पूरे देश में १५ लाख लोगो को धोखा दिया

वही पूर्व राज्य सभा सदस्य और उनके साथियो पर एफआईआर करने पर पुलिस ने बताया की ये केडी सिंह सहित ६ लोगो पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ गई जिसमे जाँच की जा रही है ये कम्पनियो के खिलाफ ४२० और ४०६ के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमे केडी सिंह को पूर्व राज्यसभा सदस्य बताया गया है सेबी ने भी इनसे पैसा वसूलने को कहा है अभी पुरे पैसे का अनुमान नहीं है मेरे पास सौ के आस पास लोग आये थे आज भी लोग आ रहे है ये जांच में आया की ये की हम निवेशको को प्लाट देंगे न प्लाट दिया न पैसा वापस किया।

Vastu Tips: इन वास्तु टिप्स को करने से रात में नींद जरुर आएगी अच्छी

ये केडी सिंह सहित ६ लोगो पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ गई जिसमे जाँच की जा रही है ये कम्पनियो के खिलाफ ४२० और ४०६ के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमे केडी सिंह को पूर्व राज्यसभा सदस्य बताया गया है सेबी ने भी इनसे पैसा वसूलने को कहा है अभी पुरे पैसे का अनुमान नहीं है मेरे पास सौ के आस पास लोग आये थे आज भी लोग आ रहे है ये जांच में आया की ये की हम निवेशको को प्लाट देंगे न प्लाट दिया न पैसा वापस किया

 

LIVE TV