पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति और पीएम समेत कई अन्य ने दी श्रद्धांजलि

देश की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता रविवार सुबह दिल्ली स्थित स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचे। जहां सभी ने अटल को श्रद्धांजलि दी।

पीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित करने से पहले एक वीडियो ट्वीट कर उन्हें याद किया। ट्वीट में उनकी ओर से लिखा गया कि, ‘प्‍यारे अटल जी को उनकी पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजलि. भारत हमेशा उनकी उत्‍कृष्‍ट सेवा और देश की प्रगति की ओर उनके प्रयासों को याद रखेगा।’

पूर्व पीएम की पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य और पौत्री निहारिका ने भी सदैव अटल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के विचारों को केंद्र में रखकर सुशासन व गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।

LIVE TV