पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा अपने बयान से पलटी

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा  अपने विशेष कोर्ट में बयान से पलट गई है। इस बहुचर्चित मामले में कोर्ट में अचानक सुनवाई के दौरान सामने आया है।आपको बता दे कि शाहजहांपुर निवासी कानून की छात्रा की पूर्व केंद्रीय गृहराज्‍य मंत्री चिन्मयानंद पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपए बतौर रंगदारी मांगने की आरोपी छात्रा रंगदारी मांगने के मामले में पिछले 25 सितंबर 2019 से जेल में बंद थे। इसी छात्रा ने चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था इस प्रकरण में चिन्मयानंद को गत 20 सितंबर 2019 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।

बता दें कि इस मामले में छात्रा ने पूर्व केंद्रीय गृहराज्‍य मंत्री चिन्मयानंद पर उसे परेशान करने के आरोप लगाए थे और इसके बाद वह लापता हो गई थी। बाद में वह राजस्थान में मिली थी। विशेष जांच दल ने इस मामले में चिन्मयानंद को 21 सितंबर, 2019 को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था । कानून की इस 23 वर्षीय छात्रा पर भी जबरन उगाही का मामला दर्ज किया गया था।

LIVE TV