पूर्वी ग्रीस में भूकंप, 1 की मौत और 11 घायल

भूकंपएथेंस। पूर्वी ग्रीस में सोमवार को आए भूकंप में एक की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय प्रशासन के हवाले से बताया कि लेस्वोस द्वीप के वरीसा गांव में भूकंप में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। दक्षिणी लेस्वोस के वरीसा में भूकंप से तबाही हुई है।

शर्मनाक : रेप पीड़िता को दिया फ्री मसाज का ऑफर

लेस्वोस के पर्यावरण एवं आपातकाल नगरपालिका के उपमहापौर निकोस कारासावास ने बताया, “आधा गांव नष्ट हो गया, कई घर ढह गए हैं।” भूकंप का केंद्र एजियन सागर में लगभग 45 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। एथेंस में सोमवार दोपहर भूकंप का झटका महसूस किए गया, इसके बाद रिक्टर पैमाने पर 4.6 और 3.6 तीव्रता के आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए।

LIVE TV