पूरी दुनिया कोरोना की जद में, लगातार बढ़ रहे हैं मामले

नई दिल्ली। कोरोना वायरस  की जद में फिलवक्त 190 से अधिक देश (Countries) आ चुके हैं. इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या वैश्विक स्तर पर 4.6 लाख पार कर चुकी है, तो इसके घातक संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 21 हजार के पार जा पहुंचा है. इनमें भी सबसे ज्यादा मौतें यूरोप (Europe) में हुई हैं.

स्पेन-इटली और कुछ अन्य देशों ने इससे निपटने के लिए काफी पहले ही अपने-अपने देश में लॉकडाउन  घोषित कर दिया था. भारत में भी मंगलवार रात से समूचे देश में लॉकडाउन के निर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने दे दिए. इस तरह देखें तो विश्व भर में 3 अरब से अधिक लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. यानी दुनिया की आधी आबादी कोरोना वायरस से जंग में लॉकडाउन के साये तल अपने दिन-रात काट रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोरोना से जंग के हालिया आह्वान के बाद कुछ और देशों में भी लॉकडाउन घोषित हो सकता है.

नवरात्रि के दूसरे दिन इस मंत्र के जाप से मां ब्रह्मचारिणी को करें खुश

190 देश कोरोना वायरस की चपेट में
कोरोना वायरस भले ही एशियाई देशों में शक्ति का केंद्र बन चुके चीन के वुहान शहर से निकला हो, लेकिन इसने देखते ही देखते पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया. चीन ने भले ही किसी तरीके से संक्रमित और मृतकों के आंकड़े को थामने में सफलता हासिल कर ली है, लेकिन दुनिया तेजी से इसकी चपेट में आने से खुद को रोक नहीं सकी है. फिलवक्त दुनिया भर के 190 देश कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण की चपेट में हैं. इसके कारण मरने वाले लोगों की आंकड़ा भी 21 हजार के पार जा चुका है. इनमें भी सबसे ज्यादा 7,503 मौतें यूरोप में हुई हैं. स्पेन और इटली भी कोरोना वायरस की जबर्दस्त चपेट में हैं. अमेरिका में भी संक्रमण की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 900 के पार जा पहुंचा है. फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 231 और लोगों की मौत के साथ ही इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,331 पहुंच गई है. देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमोन ने बताया कि अभी तक इस वायरस से 11,539 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

LIVE TV