पूरा हो गया सपना, अब कार जमीन पर नहीं आसमान में उड़ेंगी, ट्रैफिक का नाटक खत्म

कारनई दिल्ली। हॉलीवुड की फिल्मों में आपने अक्सर उड़ती हुई कार को देखा होगा और आपने एक बार तो जरूर सोचा होगी कि काश हमारे पास ऐसी कार होती। अब आपका ये सपना सच हो सकता है। अब ऐसी ही कार दो से तीन साल में हकीकत में आसमान में मंडराती नजर आएंगी और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएंगी। हां, इनका खर्च सड़क पर दौड़ती टैक्सियों से काफी ज्यादा होगा पर ये आपका कीमती वक्त जरूर बचाएंगी।

सवा 2 घंटे की सड़क से होने वाली यात्रा को हवा में सिर्फ 15 मिनट में पूरी कर पाएंगे। एक साल में 12 यूनिट तैयार होने के साथ हर यूनिट का खर्चा करीब 1.25 करोड़ रुपये आने की संभावना है।

ऊबर ने नासा के इंजिनियर को फ्लाइंग कारों को बनाने के लिए बुलाया है। इससे अब 1 से 3 साल के अंदर-अंदर आप उड़ती कारों में सफर कर पाएंगे। ये फ्लाइंग टैक्सीज ड्रोन हेलिकॉप्टर की तरह होंगी और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगी। इनकी मदद से 160 किलोमीटर की दूरी 150 मिनट प्रति घंटे की तेजी से तय की जा सकेगी।

एअरक्राफ्ट इंजिनियर मार्क मोरे (नासा इंजिनियर) के साथ आने से ऊबर कंपनी को लगता है कि वह जल्द ही उड़ती कारें ला पाएगी।

LIVE TV