पुलिस व दबंगो के डर से तालाब में कूदा युवक, तलाशी में मिला शव

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के थाना गिलौला के दंदौली गांव में एक बड़ी घटना घटी है। जहां पर 35 वर्षीय रसीले नाम का एक युवक पुलिस के डर से तालाब में कूद गया। जिससे उसकी तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, रसीले ने अपनी कुछ जमीन को गांव के ही मन्ना और बैधू को बेच दी थी। जिससे उसे कुछ पैसा मिलना थाऔर कुछ बकाया था। रसीले कल भी अपना पैसा मांगने के लिए गया था। लेकिन मन्ना और बैधू ने दबंगई दिखाते हुए पैसा नहीं दिया। उलटा डायल 100 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। इससे वह वहां से भाग गया।

इसके बाद सुबह होते ही दबंगों ने फिर पुलिस बुलाई और रसीले की तलाश शुरू की। रसीले का भाई ओमप्रकाश का आरोप है कि पुलिस और दबंगों के डर से रसीले घर से भाग गया और गहरे तालाब में कूद गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।

मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे मौजूद है। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर जल्द कार्रवाही की जायेगी।

LIVE TV