डीएम के आदेश पत्र को री-एडिट करने पर बवाल, पुलिस प्रशासन ने तेज की कार्रवाई

नोएडा। बीते रविवार को डीएम के आदेश पत्र को री-एडिट कर वायरल करने वाले प्रकरण में पुलिस प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। पहले डीएम के आदेश पर नोएडा थाना 20 पुलिस ने 420, 419, 500 सहित आईटी एक्ट 66 में मुकद्दमा पंजीकृत करके दोनों नाबालिकों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृहभेज दिया था।

पुलिस प्रशासन

लेकिन नाबालिकों के साथी छात्र छात्राओं द्वारा कल डीएम ऑफिस के बाहर बैठकर कान पकड़कर माफ़ी मांगने के साथ परिजनों द्वारा डीएम व पुलिस से गुहार लगाने पर आईओ ने जांच कर कोर्ट में केस डायरी पेश की और धारा 420, 419, 500 को ड्राप करते हुए बताया कि इन धाराओं जैसा कोई अपराध नहीं पाया गया अपनी मौज मस्ती के चलते ही अपने दोस्तों को इन्होने मैसेज वायरल किया था।

जिसके आधार पर कोर्ट में 2 जनवरी तक इन्ट्रप्ट वेल की मंजूरी देदी है साथ ही परीक्षा ख़त्म होने के साथ 3 जनवरी को फिर से कोर्ट में पेश होने की बात कही है। हालांकि कि आईटी एक्ट 66 के तहत इनके खिलाफ कोर्ट आगे की सुनवाई करेगा।

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह मांग करेगा मुस्लिम पक्ष…

आपको बता दें कि बीते रविवार को डीएम के नाम से 23 और 24 दिसंबर को स्कूल बंद करने का फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर जारी करने वाले सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कियाऔर धारा 420, 419, 500 सहित आईटी एक्ट 66 में मुकद्दमा पंजीकृत करके दोनों नाबालिकों को बाल सुधार गृह भेज दिया था।

जिसके बाद अपने साथियो को छुड़ाने के लिए अपने हाथों से कान पकड़कर डीएम कैंप कार्यालय के सामने बैठकर छात्रो ने माफ़ी मांगी थी साथ ही परिजनों ने डीएम और पुलिस ने उन्हें माफ़ करने की गुहार लगाई थी।

 

 

 

LIVE TV