पुलिस ने दो सगे भाईओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज

रिपोर्ट- अमर सदाना

अम्बिकापुर – संयुक्त खाते की भूमि के दस्तावेजों में कूटरचना कर बटांकन तथा शासन से मिले 10 वर्ष की लीज को 40 वर्ष करने के मामले में धौवरपुर पुलिस ने अम्बिकापुर कुंडला सिटी निवासी दो सगे भाई रमेश कुमार मित्तल व नरेश कुमार अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी कूटरचना व अपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है।

धोखाधड़ी

रमेश कुमार मित्तल के खिलाफ धौरपुर थाने में लगभग 6 माह पूर्व भी फर्जी फिटपास जारी कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने के आरोप पर अपराध दर्ज किया गया था। उक्त मामले में अभी तक पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है और यह दूसरा मामला सामने आ गया है।

मायापुर निवासी विवेक गोयल के द्वारा सरगुजा कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई गई थी की ग्राम लुंड्रा के चंदौली में उनके संयुक्त खाते की भूमि है। जिसमें रमेश कुमार मित्तल वह उनके भाई नरेश कुमार अग्रवाल के द्वारा फर्जी तरीके से अपने नाम पर उस जमीन को लीज करा ली गई थी।

मासूम बच्चे पर दो मां का दावा दो माह बाद न्यायालय ने मासूम को असली मां तक पहुंचाया

लीज की अवधि 10 वर्ष की थी समय बीतने के बाद दोनों भाइयों ने कागजों से छेड़छाड़ करते हुए उस लीज अवधि को 10 साल से बढ़ाकर 40 वर्ष कर ली थी। शिकायत पर सरगुजा कलेक्टर ने धवरपुर थाने को जांच के निर्देश दिए थे। जांच उपरांत पाया गया कि यह सभी आरोप सही है जिसके आधार पर धौवरपुर पुलिस ने आरोपित रमेश कुमार मित्तल वह उनके भाई नरेश अग्रवाल के खिलाफ 420 467 468 471 120 बी 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। और आरोपी की खोजबीन की जा रही है। बरहाल देखना होगा कि पहले से फिटपास के नाम से शासन को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाला रमेश मित्तल इस बार भी पुलिस के गिरफ्त में आता है या यूं ही फरार रहेगा।

 

 

 

 

LIVE TV