पुलिस को मिली सफलता! 72 घंटे में पकड़ा गया 50 लाख के कपड़ा लूटने वाला गिरोह, ट्रक बरामद

REPORT- SACHIN TYAGI

बागपत। बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस्वे से कपडे के ट्रक को लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने 72 घंटे के अंदर दबौच लिया, गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफतार कर उसके पास से पचास लाख रूपये का कपडा व ट्रक बरामद कर लिया है।

लूट की यह घटना 14 दिसंबर को हुई थी जिसमें ट्रक मालिक की तहरीर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 14 दिसंबर को केंटर चालक प्रदीप पानीपत हरियाण से कंबल से भरा एक दस टायरा ट्रक लेकर बागपत से होकर जा रहा था जैसे ही केंटर मविकला गंाव के पास पहुंचा तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर गाडी को रूकवा लिया और चालक को खौफ दिखाकर ट्रक लुट लिया ।

साथ ही चालक से 12 हजार रूपये भी लुटकर फरार हो गये। ट्रक मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 16 दिसंबर की रात्रि पुलिस को सूचना मिली की जो कपडे का ट्रक लूटा गया था उसका सौदा किया जा रहा है। और लुटेरा मेरठ में इसका सौदा करने वाले है। सूचना पर पुलिस ने बाघू रजवाहे के पास से मुठभेड के बाद सोनीपत हरियाणा के भूपेंद्र पुत्र रामपाल को गिरफतार कर लिया।

छात्रों के प्रदर्शन के बीच जामिया पहुँचे पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरकार पर लगाए ये आरोप

पुछताछ के बाद भूपेंद्र की निशानदेही पर कपडे से भरा ट्रक व ट्रक लूट में शामिल गाडी को भी बरामद कर लिया, पुलिस का कहना है कि भूपेंद्र के तीन साथी फरार हो गये है जिनकी तलाश की जा रही है। पकडे गये बदमाश के पास से एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किये गये है।

LIVE TV