पुलिस को मिली सफलता, लूट और हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Riport- SANDEEP SRIVASTAV

आजमगढ़- आजमगढ़ जिले की पुलिस को बड़ी कामियाबी मिली। पुलिस व आम आदमी के लिए सिरदर्द बन चुके डी-46 गिरोह के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि गैंग का सरगना पहले ही पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है।

बाकी के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमे लगायी गयी है। गिरफ्तर बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 15 अक्टूबर को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक राजेश यादव की हत्या कर 1.36 लाख रूपये लूटे थे। इस गैंग का सरगना लक्ष्मण यादव पहले ही पुलिस मुठभेड़ मारा जा चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से लूट का 20,000 रूपये, स्कूटी, मोबाइल व एक पिस्टल, कारतूस बरामद किया है।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भवानीपट्टी गांव निवासी रमेश यादव मोलनापुर बाजार में ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता था। 15 अक्टूबर को अपराह्न करीब 3 बजे ग्राहक सेवा केन्द्र से 1.36 लाख रूपया लेकर जा रहा था कि पासीपुर नहर रोड़ पर बदमाशों ने रूपया लूट लिया और राजेश की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में मृतक के भाई दिनेश कुमार यादव पुत्र झिनकु यादव ने हत्या व लूट का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। विवेचना के दौरान पुलिस के संज्ञान में आया कि हत्या डी-46 गैंग ने की है। इसी दौरान गुरूवार को पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि हत्या में शामिल डी-46 के मंेबर प्रवीण पान्डे उर्फ मन्नू पुत्र इन्द्रजीत निवासी खलीफतपुर थाना कप्तानगंज अपने साथी अरविन्द उर्फ बल्लू उर्फ दिल्ली उर्फ काशी राजभर व प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स, कल्लु सिंह उर्फ फोजी के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए पासीपुर बड़ी नहर अराव गुलजार गांव के पास पुलिया पर बैठे है।

तीन दिन से गायब का छात्र का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी

इसके बाद पुलिस ने पुल के पास घेरेबंदी की लेकिन बदमाशों ने पुलिस को देख लिया और भागने की कोशिश की। इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि तीन बदमाश भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम प्रवीण पांडेय उर्फ मुन्नू पांडय बताया। बदमाश के पास से पुलिस ने एक अदद देशी 32 बोर पिस्टल बरामद व एक अदद जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक अदद मोबाइल समसंग, 20 हजार रूपये बरामद हुए। इसके बाकी साथियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगायी गयी है।

LIVE TV