पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली फिंगरप्रिंट से लोगों के पैसे निकालने वाला गिरोह…

Report- Rahul Katiyar

कानपुरः कानपुर की घाटमपुर पुलिस को डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट के माध्यम से लोगों के अकाउंट से पैसा निकालने वाले गिरोह को अरेस्ट करने में मिली सफलता।

अगर बात की जाए अपराधियों की तो अपराधी भी नए-नए तरीके अपराध करने के निकालने लगे हैं साइबर क्राइम पुलिस के लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज होता है ऐसे लोगों को चिन्हित करना और पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती होती है क्योंकि साइबर क्राइम करने वाले लोग अक्सर अलग-अलग शहरों से भी बैठकर साइबरक्राइम करते हैं अगर बात की जाए कानपुर की कानपुर में फर्जी एटीएम से पैसा निकालने की कितनी ही शिकायतें आती रही हैं।

और पुलिस वक्त बेवक्त कार्यवाही करती भी रही है मगर यह एक नया मामला पुलिस के सामने आया जब लोगों के अकाउंट से पैसा निकालने वाले तीन लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया तो पता चला यह लोग डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट के जरिए से क्लोन तैयार करके लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकालते थे अगर पकड़े गए।

लोगों की माने तो यह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर धोखे से लोगों से फिंगर प्रिंट व आधार नंबर प्राप्त कर सिंगर प्रिंट का क्लोन तैयार कर लेते थे और मोबाइल ऐप के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर को कनेक्ट करके संबंधित व्यक्ति के बैंक अकाउंट से पैसे को फर्जी नाम पते से बनाए गए A1 मोबाइल ऐप के माध्यम से पैसे को इस डिजिटल A1 मोबाइल में ट्रांसफर कर लेते थे और मोबाइल ऐप में पैसे आने के बाद उस पैसे को वह एयरटेल मनी बैंक में ट्रांसफर करते थे।

जहां से वह उस पैसे को अपने निजी बैंक अकाउंट में और आवश्यकता अनुसार ईशॉपिंग करते थे इस प्रकार इन लोगों ने कई लाख रुपए की धोखाधड़ी की है इसके अलावा उनके कब्जे से 350 भीम ऐप और एयरटेल मनी बैंक के क्यू आर कोड स्कैनर भी बरामद हुए।

खुशखबरी ! 10वीं और 12वीं वाले युवाओं के लिए इन पदों पर निकली बम्पर भर्तियां , ऐसे करे आवेदन…

पुलिस ने इस गैंग के 2 लोगों को अरेस्ट किया है और एक फरार है पुलिस ने इनके पास से 9 मोबाइल 1 पेग एक मैडम पेन ड्राइव एटीएम कार्ड दो लैपटॉप 5 फिंगरप्रिंट स्कैनर व अन्य सामान बरामद किया है फरार अभियुक्त की पुलिस तलाश कर रही है।

LIVE TV