पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रक चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट – संजय पुंडीर , हरिद्वार

हरिद्वार--हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र में चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है और घटना करने के बाद चोर मौके से फरार भी हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है मगर आज थाना सिडकुल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने 19 जनवरी को थाना सिडकुल क्षेत्र के अंतर्गत हुई ट्रक चोरी की घटना का खुलासा कर दिया पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और साथ ही चोरी किया गया ट्रक भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया चोरी की घटना के बाद एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस के आदेश पर पुलिस टीम गठित किया गया था चोरी के इस मामले में पुलिस ने 48 घंटो में ही खुलासा कर दिया।

सिडकुल थाना क्षेत्र में 19 जनवरी को टीसीआई पार्किंग के पास से इन चोरों द्वारा एक ट्रक को चोरी किया गया था ट्रक स्वामी द्वारा सिडकुल थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई रिपोर्ट दर्ज होते ही एसएसपी द्वारा एक टीम का गठन किया गया और 48 घंटे में ही इस चोरी का पुलिस द्वारा खुलासा किया गया एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस का कहना है कि टीसीआई पार्किंग से इनके द्वारा ट्रक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

चोरी की घटना की सूचना मिलते ही हमारे द्वारा चेकिंग भी की गई थी इस मामले में मेरे द्वारा एक टीम का गठन भी किया गया था हमको कल शाम को इन चोरों को पकड़ने में सफलता मिली इन तीनों को कलियर थाना क्षेत्र के बेहडपुर से गिरफ्तार किया और चोरी किया गया ट्रक भी बरामद कर लिया इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी अभी फरार है उसकी भी हमारे द्वारा तलाश की जा रही है यह तीनों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं इनके पुराने इतिहास की भी हमारे द्वारा जांच की जा रही है।

बुलंदशहर पंचायत ने आलू चोरी के विवाद में सुनाया अनोखा फरमान, वीडियो किया वायरल

सिडकुल थाना क्षेत्र में चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे हैं पुलिस इन चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है मगर पुलिस द्वारा इस ट्रक चोरी की घटना का खुलासा 48 घंटे में कर दिया गया और इस खुलासे को करने के पास पुलिस भी अपनी पीठ थपथपा रही है मगर अभी भी कई चोरियों का खुलासा करना बाकी है इन खुलासे को पुलिस कब तक कर पाती है यह देखने वाली बात होगी।

LIVE TV