पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चैकिंग के दौरान पकड़ी 1 करोड़ की शराब

REPORTER- SACHIN TYAGI

बागपत- बड़ौत पुलिस ने मंगलवार को सुबह औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी के पास से चेकिंग के दौरान 1223 पेटी चंड़ीगढ़ मार्का अवैध शराब पकड़ी है। शराब तस्कर शराब की पेटी ट्रक में प्लाईवुड़ के नीचे छिपाकर बिहार ले जा रहा था।

पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस ने छपरौली रोड पर चैधरी चरण सिंह इंस्टीट्यूट के पास से एक कार मय 40 पेटी हरियाणा मार्का शराब के साथ पकड़ी है। शराब तस्कर भागने में सफल रहा । पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है।

मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी प्रताप गोपेंद्र ने बताया कि पुलिस ने शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान बड़ौत पुलिस ने मुख्बिर की सूचना पर मंगलवार को सुबह करीब 9.30 बजे औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चैकी के पास अमीनगर सराय रोड़ से चेकिंग के दौरान एक दस टायरे ट्रक में अवैध रूप से ले जायी जा रहीं करीब 1223 पेटी चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पकड़ी है। यह शराब प्लाईवुड़ की प्लाई के नीचे छिपाकर ले जायी जा रही थी।

पुलिस शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम आकाश बताया। वह जनपद अलीगढ़ के गांव केसरी का रहने वाला है। उसने बताया कि वह चंडीगढ़ से शराब लेकर बिहार के सिवान जा रहा था। उसने बताया कि उसे प्रति चक्कर दस हजार रुपये मिलते थे। पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर ट्रक को सीज कर दिया है।

जबकि तस्कर को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। इसके अलावा मंगलवार को सुबह करीब दस बजे बड़ौत पुलिस छपरौली रोड पर चैधरी चरण सिंह इंसटीट्यूट के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देखकर कार चालक कार छोड़कर भाग गया। शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से करीब 40 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर कार को सीज कर दिया है। पुलिस कार मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

5 फरवरी को प्रधानमंत्री करेंगे डिफेंस एक्सपो 2020 का उद्घाटन,हुईं तैयारियां

एक वर्ष में अब तक 9 करोड़ से ज्यादा की शराब पकड़ी जा चुकी एसपी ने बताया कि पुलिस शराब तस्करों के विरूद्ध लगातार अभियान चला रही है। उन्हों ने बताया कि पुलिस एक वर्ष में अब तक नौ करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब पकड़ चुकी है। उन्होंने बताया जनवरी में ही अब तक तीन हजार से अधिक शराब की पेटी पकड़ी जा चुकीं हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में शराब तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए वे प्रयासरत हैं।

LIVE TV