पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कैशियर के साथ मिलकर लोगों के पैसे उड़ाने वाले गिरफ्तार

आजमगढ़– आजमगढ़ जिले की पुलिस ने इण्टरनेशनल हैंकर गैंग के सरगना सहित 5 साइबर अपराधियो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल और दो लैपटाप बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियो में एक बैंक का कैशियर और एक कर्मचारी भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया है।

एसपी ने बताया कि महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के देवारा तुर्कचारा गांव निवासी बलिराम यादव ने 12 दिसम्बर को केस दर्ज कराया था कि उसके खाते से 85 हजार रूपये निकाल लिए गये।

शिकायत पर एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर आरोपियो की तलाश शुरू हो गई। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के देवनपुर पेट्रोल पम्प के पास से महाराजगंज कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से पांचो को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियो में एक बैंक का कैशियर है ।

नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के विरोध में निकाला गया मौन जुलूस, पूर्व विधायक सरिता आर्य ने दिया यह बयान

जो आनलाइन बैंकिग करने वालो को डेटा अपने साथियो को देता था। और ग्रुप के हैंकर डेबिट, क्रेडिट की क्लोनिंग करके खातो से पैसे को निकाल लेते थे। पकड़े गये सभी आरोपी अलग-अलग बैंको से कई लोगो के खातो से लाखो रूपये निकाल चुके है।

LIVE TV