पुलिस की प्रताड़ना से युवक ने लगाई फांसी, परिजनों ने किया हंगामा !

रिपोर्ट – ब्रजेश पंत

ललितपुर : पुलिस की पैसों की भूख और प्रताड़ना के चलते आज युवक को फांसी लगाकर अपनी जान देनी पड़ी | युवक की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और आरोपी पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्यवाही की मांग की है | वहीं जिले के एसपी ने पूरे मामले की जांच किये जाने की बात कही है |

पूरा मामला थाना जखोरा अंतर्गत बांसी चौकी के भजयपुरा मौहल्ले का है जहाँ विगत कुछ दिन पहले दो पक्षो में मारपीट हो गयी थी | जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षो पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था |

मारपीट में प्रथम घायल पक्ष को सिर में गंभीर चोटें आई थीं | जिसका इलाज पीड़ित ओम प्रकाश यादव ने झांसी मेडिकल में कराया और पुलिस ने आरोपियों पर मामूली धाराओं में मामला पंजिकृत कर किया |

वही दूसरे पक्ष ने राजनैतिक संरक्षण के चलते थाना इंचार्ज से मिली भगत कर पीड़ितों पर ही गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत करा दिया | आरोप है कि जिसके बाद से चौकी इंचार्ज लगातार पीड़ितों के घर दबिश देकर लगातर धमकाते हुए घर की कुर्की कराने की धमकी देकर 20 हजार रुपये की मांग करने लगा |

 

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे! दोस्त की मौत से परेशान दूसरे दोस्त ने लगा ली फांसी …

 

पीड़ितों ने दरोगा से डर कर जैसे तैसे 10 हजार रुपये भी दे दिए | लेकिन उसके बाद भी दरोगा लगातार पैसों की मांग करता रहा है | जिससे आज पीड़ित ने दरोगा की धमकियों और फर्जी कार्यवाहियों से क्षुब्ध होकर घर के पास स्थित एक पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी |

युवक की मौत के बाद परिजनों ने घटना स्थल पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी को सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची | पुलिस को परिजनों ने मृतक का शव ले जाने से मना कर दिया और दोषी दरोगा पर कार्यवाही कि मांग की  |

मामला बढ़ता देख सीओ लोगों को आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम को भेजा और आगे की कार्यवाहि में जुट गए |

 

LIVE TV