पुलिस की टोपी पहन लोगों को ठगने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस की टोपी सहित बोलेरो कार बरामद 

REPORT—LALIT PANDIT/GR.NOIDA

राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। जो पुलिस के वेश में जगह-जगह चेकिंग के नाम पर वाहन लूट किया करते थे। यह अपने गैंग के साथ सुनसान स्थान पर खड़े होकर वाहनों की चैकिंग के नाम पर वाहनों को पहले रोकते और फिर और फिर वाहन को ही लूट कर फरार हो जाते थे। इनसे पुलिस की मुलाकात पहली बार उस समय हुई जब इन्होने इसी इलाके में एक माल से भरे ट्रक को लूटा था तो ये दोनों बोलेरों लेकर फरार हो गए जबकि इनका एक साथी को ट्रक के साथ उसी समय गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपी गिरफ्तार

इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन्हें एक बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया। और कार में पुलिस की कैप बरामद की गई। इस टोपी के अनुसार रौब दिखाकर यह है चेकिंग कर लूटपाट किया करते थे। इस बोलेरो कार में रखी यह पुलिस टोपी इस चीज को बयां कर रही है कि यह लोग फर्जी पुलिसकर्मी बनकर राहगीरों से लूटपाट किया करते थे। और घटना को अंजाम देने के बाद वापस हरियाणा चले जाया करते थे।

कार में लिफ्ट देने वाला लुटेरा गिरफ्तार, कार में जबरदस्ती लिफ्ट देकर बैठाने की वीडियो वायरल

पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों इन शातिर लूटेरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते 13 दिसंबर 2019 को क्राउन प्लाजा होटल के सामने एक माल से भरा ऐसर कंटेनर लूट कर फरार हो गए थे। वही पुलिस ने फरार अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर लिख कर धर- पकड़ के दौरान मोनू नाम के एक अपराधी को कंटेनर सहित पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और मोनू के साथी धनसिंह व दीपक बोलेरो कार से फरार हो गए थे।

जिनको आज मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान फरार चल रहे अभियुक्त धनसिंघ व दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक बोलेरो कार व एक पुलिस की टोपी बरामद की है, गिरफ्तार अभियुक्त टोपी का प्रयोग लोगों को डराने धमकाने के लिए किया करते थे। पलिस अभी इनके अपराधिक रिकॉर्ड की जाँच कर रही है

LIVE TV