पुलिस कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने निकाला पैदल मार्च, दिया ज्ञापन

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस प्रशासन की मोबाइल विक्रेताओं की दुकानों पर की गई ताबड़तोड़ छापेमारी में करीब 800 मोबाइल जप्त किए गए थे। इसी को देखते हुए मोबाइल व्यापार मंडल के सदस्यों ने पैदल मार्च निकालकर पुलिस एवं सोशल साइट पर माल बेच रही कंपनी के खिलाफ लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।

गाजियाबाद के व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। बिना पूर्व सूचना के ही दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर उनके मोबाइल जप्त कर लिए गए। यही नहीं सभी व्यापारियों को निर्देश भी दे गए कि कोई भी मोबाइल पुराना रिपेयरिंग के लिए आता है तो उसका आईडी प्रूफ जमा किया जाए ।

व्यापारियों के खिलाफ हुई पुलिस की कार्रवाई से नाराज व्यापारी पैदल मार्च कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन देने के लिए जिला प्रशासन कार्यालय पहुंचे और उन्होंने इसके अलावा आरोप लगाया कि सोशल साइट पर चल रही कंपनी अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी कंपनियां आजकल मार्केट में सस्ते दामों पर मोबाईल बेच देती है। जिनसे उनके व्यापार पर असर पड़ा है।

कांगों में बड़ी दुर्घटना, विमान क्रैश होने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत

साथ ही यह कंपनियां बिल नहीं देती और यह ऑनलाइन बिलिंग करती हैं। इनके खिलाफ पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। उल्टा मोबाइल विक्रेता के सदस्यों को ही परेशान कर रहा है। अगर जल्द ही इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मोबाइल व्यापार मंडल एसोसिएशन के सदस्य धरना प्रदर्शन करने पर भी मजबूर हो जाएंगे।

LIVE TV