पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन

Report- Faheem khan

रामपुर: यूपी के रामपुर में आज डॉ अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त थानों,पुलिस लाइन,पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं आदि में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रेषित परिपत्र व नव वर्ष शुभकामना संदेश को पढ कर सुनाया गया। वर्ष-2019 में कुम्भ, लोकसभा सामान्य निर्वाचन, रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय, नागरिकतासंशोधनअधिनियम-2019, काॅवड़ मेला तथा अन्य महत्वपूर्ण पर्वाें एवं त्यौहारों के अवसर पर कानून-व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा लगन एवं निष्ठा के साथ अतिरिक्त समय में भी अपने कर्तव्यों का पूर्णतः निर्वहन किया गया| पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

नागरिकता कानून को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना,

इसी दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन, रामपुर में विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया पुलिस विभाग से 04 पुलिस कर्मी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्त होेने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों में नि0लेखा सोहनलाल, उ0नि0 मुख्य आरक्षी महेन्द पाल तथा मुख्य आरक्षी खडक सिंह थे। उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए अपना महत्वपूर्ण सराहनीय योगदान दिया गया है। पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा सेवा निवृत्त होेने वाले पुलिस कर्मियों के स्वस्थ जीवन की कामना की। और सर्टिफिकेट और शाल उड़ाकर सम्मानित भी किया |

LIVE TV