पुलवामा को आज एक साल, याद ने आंखों में झलकाएं अंगारे

नई दिल्ली।  आज के ही दिन एक साल पहले देश में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था। पिछले साल सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था। इस हमले में करीब 40 जवान शहीद हो हुए थे। इस हमले का असर पूरे देश में हुआ था क्योंकि यह हमला काफी दर्दनाक था। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहब्बद आंतकी संगठन ने ली। अपने 40 जवानों का बदला देने के लिए भारत ने पाक के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर ह8मला किया। आज पूरे एक साल बाद देश शहीद हुए जवानों को नमन कर रहा है।

पुलवामा

 

श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले की बरसी पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शुक्रवार अपने जवानों को श्रद्धांजलि देगी. सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक जुल्फिकार हसन, महानिरीक्षक कश्मीर क्षेत्र राजेश कुमार और वरिष्ठ अधिकारी व अन्य बल के जवान लेटपोरा स्थित सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.

जुल्फिकार हसन ने मीडिया से कहा, यह एक सम्मान समारोह होगा. एक शहीद स्तंभ का अनावरण पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के नाम के साथ किया जाएगा. इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर भी लेटपोरा में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मौके पर शहीदों के परिजनों को आमंत्रित नहीं किया गया है. हसन ने कहा, उनके घरों में भी निजी समारोह (बरसी) का कार्यक्रम होगा. इसके चलते यह निर्णय लिया गया.

LIVE TV