पुलवामा शहीदों को याद कर देश की आँखें नम, लेकिन राहुल पूछ रहे ये सवाल

जहाँ देश के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में हर किसी की आँखें नम हैं. लेकिन दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियाँ इस पर राजनीति करने लग गयीं हैं. कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का कहना है कि मैं मोदी सरकार से पूछना चाहूँगा कि “आखिर पुलवामा हमले से फायदा किसको हुआ?” राहुल ने twitter पर किये गए अपने ट्वीट में बीजेपी पर निशाना साधते हुए ये सवाल किया है.

पुलवामा शहीदों

बीजेपी को ठहराया हमले का जिम्मेदार-

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, आज जब हम में हमारे 40 CRPF शहीदों को याद करते हैं, तो हमें पूछना चाहिए कि हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ? हमले में जांच का परिणाम क्या है? बीजेपी सरकार में से किसने अभी तक हमले की अनुमति देने वाली सुरक्षा चूक के लिए जवाबदेह ठहराया है?

महिला की मौत से सनसनी, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी गायब

सीपीआई नेता मोहम्मद सलीम ने भी साधा था निशाना-

इससे पहले भी सीपीआई के नेता मोहम्मद सलीम ने भी मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था, कि जवानों के मेमोरियल बनाना जरुरी नहीं है लेकिन सबसे जरुरी ये है कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से 80 किलो RDX कैसे भारत में आ गया, वो भी उस जगह जहां पर सेना की इतनी बड़ी तादाद है.

LIVE TV