पुलवामा पर पाक के कबूलनामें पर वीके सिंह ने बोला हमला, कहा खुलेआम मारने चाहिए…

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के कबूलनामे के बाद मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने ताखा हमला बोला है। उन्होनें कहा कि चो चीन के प्रवक्ता है उन्हें देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हे कोई दूसरी जगह तलाश लेनी चाहिए ।

वीके सिंह ने कहा है कुछ लोग हमले के बाद कह रहे थे कि यह हमला सरकार ने कराया है। ऐसे लोगों पर जनता को बिल्कुल भी विश्वास नहीं करना चाहिए बल्कि मैं तो ये भी कहूंगा कि उन्हें खुले में जूते लगाने चाहिए।

पिछले साल हुए पुलवामा हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। वहीं इस आतंकी हमले की जीत इमरान सरकार को देने वाले पाक के मंत्री फवाद चौधरी कुछ ही घंटों में अपने बयान को बदलने में लग गए।

जिसके बाद उन्होंने इमरान सरकार को सवालों से बचाने के लिए अपना बयान बदलते हुए कहा कि ‘पुलवामा हादसे के बाद हमने भारत में घुस के मारा, लेकिन हम निर्दोष लोगों को मारकर बहादुरी नहीं दिखा सकते हैं। हम आतंकवाद की निंदा करते हैं।’

आपको बता दे कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया गया था। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया था। इस दौरान बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे।

LIVE TV