पुलवामा आतंकी हमले पर सानिया मिर्जा का शानदार बयान…

Pulwama terror attack- पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पूरे बॉलीवुड में जबरदस्त आक्रोश है। लगभग हर छोटे- बड़े स्टार ने इस घटना की निंदा की है और जवानों के परिवारों के लिए मदद के हाथ बढ़ा

पुलवामा आतंकी हमले पर सानिया मिर्जा का शानदार बयान...

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास गुरुवार को हुए भीषण आतंकवादी हमले को लेकर बॉलीवुड वालों का जैसे खून खौल गया है। फिल्मी सितारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरों की हरकत बताया है।

इस बीच देश की टेनिस स्टार और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्ज़ा ने पुलवामा हमले को देश के लिए काला दिन बताया है और साथ ही सेलेब्रिटीज़ को इस मामले में ट्रोल करने वालों की कड़ी आलोचना की है l सानिया ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ये उन लोगों के लिए है जो ये सोचते हैं कि सेलेब्स को सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे कर देशभक्ति साबित करनी होती है l मुझे पब्लिकली इस हमले की निंदा करने या छत पर चढ़ कर चिल्लाने की जरुरत नहीं है l निश्चित रूप से हम सब आतंकवाद के खिलाफ हैं l मैंने अपने देश के लिए खेला है , पसीना बहाया है l 14 फरवरी देश के लिए काला दिन है l उम्मीद है कि अब ऐसा दिन कभी नहीं आएगा लेकिन हम इसे कभी नहीं भूलेंगे और न हो भूलने दिया जाना चाहिए l पूरी पोस्ट आप यहाँ पढ़ सकते हैं –

देश का मूड और सोशल मीडिया का ट्रेंड ये सवाल पूछ रहा ही कि बदला कब l आपको पता ही होगा कि पुलवामा की घटना को जैश ए मोहम्मद के आतंकी ने अंजाम दिया है जिसका चीफ़ मौलाना मसूद अजहर है l इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए इंटरनेशनल प्रेशर भी बनाया गया है l पुलवामा की घटना का लोगों में इस तरह गुस्सा है कि वो चाहते हैं मसूद अजहर के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो l ठीक वैसी ही जैसी सैफ़ अली खान की फिल्म फैंटम में हाफिज सईद वाले किरदार के साथ हुआ था l

साल 2015 में कबीर खान के निर्देशन में रिलीज़ हुई फिल्म फैंटम में सैफ़ अली खान ने दानियाल खान की भूमिका निभाई थी और कटरीना कैफ ने नवाज़ मिस्त्री की l 26/11 को मुंबई में हुए हमले पर लिखी गई किताब मुंबई एवेंजर्स पर बनी इस फिल्म में सैफ़ देश के दुश्मनों का खात्मा करते हैं l फिल्म में हारिज़ सईद का रोल शाहनवाज़ प्रधान ने निभाया था l हारिज़ सईद को हाफ़िज़ सईद का रूप दिया गया था , जो लश्कर ए तैयबा (वर्तमान में जमात उद दावा ) का संस्थापक है l सैफ़ का किरदार फिल्म में उसे ख़त्म करता है l लश्कर या जैश जैसे संगठन भारत के दुश्मन हैं और इसीलिए लोग चाहते हैं कि उनको मिटा दिया जाय l

बता दें कि जैश ए मोहम्मद के एक स्थानीय आत्मघाती आदिल अहमद उर्फ वकास ने कार बम से सीआरपीएफ के एक काफिले में शामिल बस को उड़ा दिया, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए।

प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्विट करके इस घटना को लेकर आक्रोश जताया है।
अक्षय कुमार ने इस घटना से सन्न है l उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा है कि हमें इस घटना को भूलने देना नहीं हैl
अजय देवगन ने लिखा है – भयानक और घृणित l गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता l
अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज जब हम प्यार का दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, नफ़रत ने अपना सिर उठा दिया है जो बहुत ही घिनौना है। शहीदों को मेरा नमन।
रितेश देशमुख ने लिखा है कि कायरों ने फिर हरकत कर दी। बहुत ही दुखद है। शहीदों को श्रद्धांजलि

मधुर भंडारकर पुलवामा में हुई इस घटना को घृणित और कायराना बताते हैं।

अनुपम खेर इस घटना से बेहद दुखी हैं l उन्होंने हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया है l

https://www.youtube.com/watch?v=CdpbkE_YtBY

LIVE TV