रियो ओलम्पिक : सेमीफाइनल में पहुंचे जर्मनी और नीदरलैंड्स

पुरुष हॉकीरियो डी जनेरियो| मौजूदा चैम्पियन जर्मनी और नीदरलैंड्स की पुरुष हॉकी टीमों ने ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे ओलम्पिक खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जर्मनी ने क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी, वहीं नीदरलैंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-0 से आस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पुरुष हॉकी टीमों में जर्मनी और नीदरलैंड्स

न्यूजीलैंड रविवार को जीत के इरादे से मैदान पर उतरा था। ह्यूगो इंग्लिश ने दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। मैच खत्म होने में सिर्फ 11 मिनट का समय बाकी था तभी शे मैक्एलीज ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

आखिरी के 10 मिनटों में मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया था। दो गोल से पीछे चल रही जर्मनी की मौजूदा विजेता टीम ने यहां से किवी टीम पर दवाब बनाना शुरू किया। जर्मनी ने छह मिनट पहले गोलकीपर निकोलस जाकोबी को हटाकर आक्रमण तेज कर दिया।

उनकी यह रणनीति कारगर भी साबित हुई टीम के कप्तान मॉरिट्ज फुर्स्ट ने 56वें और 60वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर लगातार दो गोल दाग दिए। मैच खत्म होने में 1.4 सेकेंड बाकी थे तभी फ्लोरिन फुच्स ने टीम के लिए विजयी गोल कर किवी टीम को न भूलने वाला दर्द दिया।

दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में नीदरलैंड्स ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले पांच मिनट में गोल दागा। बॉब वान डी वूग्ड ने हाफ टाइम से पहले एक और गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

मध्यांतर के कुछ देर बाद ही वेलंटाइन वर्गा ने जेरोन हर्ट्जर्बगर के पास को गोलपोस्ट में डाल टीम के लिए तीसरा गोल किया।

नीदरलैंड्स के पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ मिंक वान डर विरडेन ने मैच खत्म होने से 11 मिनट पहले गोल कर आस्ट्रेलिया को ओलम्पिक से बाहर कर दिया।

सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स बेल्जियम से भिड़ेगा जिसने आठ बार की ओलम्पिक विजेता टीम भारत को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

जर्मनी का सामना अर्जेटीना से होगा जिसने स्पेन को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है।

जर्मनी की कोशिश लगातार तीसरी बार ओलम्पिक विजेता बनने की है।

LIVE TV